Indian Renewable Energy Development IREDA: 37354 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत और 25089 करोड़ वितरित, 26.71 प्रतिशत की वृद्धि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 2, 2024 12:42 PM2024-04-02T12:42:01+5:302024-04-02T12:43:09+5:30

Indian Renewable Energy Development IREDA 2023-24: वार्षिक ऋण स्वीकृतियां 2022-23 में 32,587 करोड़ रुपये से 14.63 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये हो गई।

Indian Renewable Energy Development IREDA 2023-24 Loans worth Rs 37354 crore sanctioned and Rs 25089 crore disbursed increase of 26-71 percent | Indian Renewable Energy Development IREDA: 37354 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत और 25089 करोड़ वितरित, 26.71 प्रतिशत की वृद्धि

सांकेतिक फोटो

Highlightsएक साल पहले इसी तिमाही में 11,797 करोड़ रुपये थी।वितरण देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्रांति को आगे बढ़ाने की हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक ऋण मंजूरी दी।

Indian Renewable Energy Development IREDA 2023-24: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक ऋण मंजूरी दी। इरेडा ने बयान में कहा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए और 25,089 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए। बयान के अनुसार, ऋण पुस्तिका में 26.71 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह एक साल पहले के 47,076 करोड़ रुपये की तुलना में अब 59,650 करोड़ रुपये है। वार्षिक ऋण स्वीकृतियां 2022-23 में 32,587 करोड़ रुपये से 14.63 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये हो गई।

बयान में कहा गया, जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में ऋण मंजूरी दोगुनी से भी अधिक होकर 23,796 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11,797 करोड़ रुपये थी। इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इरेडा की रिकॉर्ड ऋण मंजूरी और वितरण देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्रांति को आगे बढ़ाने की हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।’’ 

Web Title: Indian Renewable Energy Development IREDA 2023-24 Loans worth Rs 37354 crore sanctioned and Rs 25089 crore disbursed increase of 26-71 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे