Indian Railways: '30 रुपये की टिकट 10 रुपये में मिलेगी', यात्रियों को रेलवे ने दी राहत

By धीरज मिश्रा | Published: February 23, 2024 11:30 AM2024-02-23T11:30:06+5:302024-02-23T11:32:53+5:30

Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने न्यूनत्तम किराया घटा दिया है। रेलवे ने 30 रुपये की जगह अब टिकट का दाम 10 रुपये कर दिया है।

Indian Railways COVID-19 FARE PRICE NCR TRAIN TICKETS 30 will be available for Rs 10 | Indian Railways: '30 रुपये की टिकट 10 रुपये में मिलेगी', यात्रियों को रेलवे ने दी राहत

फाइल फोटो

Highlightsरेलवे ने दी यात्रियों को राहत टिकट के दाम घटाएकोरोना महामारी में लोकल ट्रेनों में न्यूनत्तम किराया 30 रुपये थातीन साल बाद न्यूनत्तम किराया 10 रुपये किया गया

Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने न्यूनत्तम किराया घटा दिया है। रेलवे ने 30 रुपये की जगह अब टिकट का दाम 10 रुपये कर दिया है। रेलवे ने सीधे तौर पर 20 रुपये की कटौती की है। रेलवे के इस फैसले से उन लोगों को भी राहत मिली है जो अब तक एक स्टेशन जाने के लिए 30 रुपये की टिकट खरीद रहे थे।

यहां जानकारी के लिए बताते चले कि देश में जब कोरोना महामारी ने दस्तक दी तो देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा। हालांकि, जब हालात सुधरे तो रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया। इस दौरान रेलवे ने दैनिक यात्री पैसेंजर गाड़ियों के टिकट दाम बढ़ाए। साल 2020 से पहले लोकल गाड़ियों में न्यूनतम किराया 10 रुपये था।

गौर करने वाली बात यह है कि इसे लेकर दैनिक यात्रियों ने लगातार रेलवे बोर्ड से मांग की थी कि किराए को घटाया जाए। अब यात्रियों की मांग पर रेलवे ने भी ध्यान दिया है और किराया कम कर दिया है। भारतीय रेलवे के अनुसार अॉनलाइन मोड में लोकल टिकट बुक करने वाले सॉफ्टवेयर को भी अपडेट कर दिया गया है। 

एक नजर में जानिए कहां से कहां कितने रुपये की मिलेगी टिकट

रेलवे के फैसले से पहले पालम से सदर बाजार जाने के लिए लोकल ट्रेन में 30 रुपये का टिकट लगता था। अब 10 रुपये लगेगा। इसी प्रकार 
नई दिल्ली-निजामुद्दीन, नई दिल्ली-गाजियाबाद, नई दिल्ली-सोनीपत, दिल्ली कैंट-सदर बाजार, तुगलकाबाद से ओखला, ओखला से निजामुद्दीन, फरीदाबाद से शिवाजी ब्रिज 10 रुपये का टिकट लगेगा।

यात्रियों ने जताई खुशी

ओखला से नई दिल्ली लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले अखिलेश ने बताया कि रेलवे के इस फैसले का इंतजार हम बीते तीन साल से कर रहे थे। चूंकि रेलवे ने यह फैसला किया है तो हमें राहत मिलेगी। एक स्टेशन जाने के लिए 30 रुपये देना पड़ता था। मजबूरी में बस से जाना पड़ता था। चूंकि अब किराया घटाया गया है तो फिर से ट्रेन से जाएंगे।

Web Title: Indian Railways COVID-19 FARE PRICE NCR TRAIN TICKETS 30 will be available for Rs 10

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे