इंडियन मोटरसाइकिल को प्रीमियम बाइक बाजार में 25-30 प्रतिशत हिस्सेदारी की उम्मीद

By भाषा | Published: August 29, 2021 04:27 PM2021-08-29T16:27:51+5:302021-08-29T16:27:51+5:30

Indian Motorcycle expects 25-30 percent share in premium bike market | इंडियन मोटरसाइकिल को प्रीमियम बाइक बाजार में 25-30 प्रतिशत हिस्सेदारी की उम्मीद

इंडियन मोटरसाइकिल को प्रीमियम बाइक बाजार में 25-30 प्रतिशत हिस्सेदारी की उम्मीद

अमेरिका की मोटरसाइकिल विनिर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकल को 2020 के खराब साल के बाद भारत के प्रीमियम मोटरसाइकिल बाजार में 25-30 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद है। पोलारिस इंडस्ट्रीज इंक की पूर्ण स्वामित्वा वाली इकाई 15.68 लाख रुपये से 43.96 लाख रुपये की कीमत वाली आयातित बाइक की श्रृंखला की बिक्री करती है। कंपनी कोविड-19 महामारी से उत्पन्न बाधाओं के अलावा बीएस-छह अनुपालन मॉडल की मोटरसाइकिलों की अनुपलब्धता के कारण भारतीय बाजार में पूरी तरह से काम करने में असमर्थ थी। पोलारिस इंडिया के कंट्री प्रबंधक ललित शर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर हम हर जगह वृद्धि दर्ज कर रहे हैं, हमें बाजार में हिस्सेदारी मिल रही है। उत्तरी अमेरिका, एशिया-प्रशांत, यूरोप और जापान में हमने 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। यह साफ़ दर्शाता है कि ब्रांड हर तरफ बढ़ रहा है।’’ उन्होंने कहा कि पिछला साल सभी के लिए बहुत मुश्किल भरा था और दुर्भाग्य से या सौभाग्य से यह हमारे लिए अधिक मुश्किल था। उस समय हमारे पास कोई बीएस-छह मोटरसाइकिल नहीं थी। यह वर्ष कंपनी के लिए अच्छा साबित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Motorcycle expects 25-30 percent share in premium bike market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे