डिजिटल वित्तीय सेवाओं की तरफ मुड़ रहे हैं भारतीय उपभोक्ता: राजीव कुमार

By भाषा | Updated: May 10, 2021 22:29 IST2021-05-10T22:29:02+5:302021-05-10T22:29:02+5:30

Indian consumers are turning to digital financial services: Rajiv Kumar | डिजिटल वित्तीय सेवाओं की तरफ मुड़ रहे हैं भारतीय उपभोक्ता: राजीव कुमार

डिजिटल वित्तीय सेवाओं की तरफ मुड़ रहे हैं भारतीय उपभोक्ता: राजीव कुमार

नयी दिल्ली, 10 मई नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं के नकदी से कार्ड, ई-वॉलेट, ऐप और यूपीआई की तरफ मुड़ने के साथ भारत में वित्तीय सेवाओं का तेजी से डिजिटलीकरण हो रहा है।

कुमार ने सोमवार को नीति आयोग और मास्टरकार्ड द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गयी रिपोर्ट - आपस में जुड़ा हुआ वाणिज्य: डिजिटल रूप से समावेशी भारत के लिए आगे की राह तैयार करना - जारी करते हुए कहा कि रिपोर्ट में कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है जिनमें वित्तीय सेवाओं को सभी तक पहुंचाने के लिए डिजिटल हस्तक्षेप की जरूरत है।

उन्होंने कहा, "प्रौद्योगिकी वित्तीय सेवाओं तक बेहतर और ज्यादा आसान पहुंच देने के साथ परिवर्तनकारी रही है। उपभोक्ताओं के नकदी से कार्ड, ई-वॉलेट, ऐप और यूपीआई की तरफ मुड़ने के साथ भारत में वित्तीय सेवाओं का तेजी से डिजिटलीकरण हो रहा है।"

रिपोर्ट में यह सिफारिश भी की गयी है कि गैर बैकिंग वित्तीय कंपनियों और बैंकों के लिए समान प्रतिस्पर्धा के अवसर प्रदान कर भुगतान संबंधी ढांचे को मजबूत करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian consumers are turning to digital financial services: Rajiv Kumar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे