इंडियन बैंक का तीसरी तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 514 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: January 22, 2021 16:02 IST2021-01-22T16:02:41+5:302021-01-22T16:02:41+5:30

Indian Bank's third quarter profit more than doubles to Rs 514 crore | इंडियन बैंक का तीसरी तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 514 करोड़ रुपये पर

इंडियन बैंक का तीसरी तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 514 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 22 जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का मुनाफा दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 514.28 करोड़ रुपये के साथ दोगुना से अधिक हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 247.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ने शुक्रवार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 11,421.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,505.62 करोड़ रुपये रही थी।

हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर कुल ऋण का 9.04 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 7.20 प्रतिशत थीं।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 2.35 प्रतिशत रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3.50 प्रतिशत था।

बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसने डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए 2,314.35 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ऐसे 1,529.26 करोड़ रुपये के प्रावधान करने पड़े थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Bank's third quarter profit more than doubles to Rs 514 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे