इंडियन बैंक ने बांड से 392 करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: December 30, 2020 23:43 IST2020-12-30T23:43:51+5:302020-12-30T23:43:51+5:30

इंडियन बैंक ने बांड से 392 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर इंडियन बैंक ने लंबी अवधि के बांड से 392 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसने बासेल तीन अनुकूल एटी-1 दीर्घकालिक बांड के जरिये 392 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन बांड पर कूपन दर 8.44 प्रतिशत सालाना है। जिसका भुगतान वार्षिक आधार पर किया जाएगा।
इससे पहले इसी महीने बैंक ने एटी-1 (अतिरिक्त टियर-1) बांड के जरिये 560 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।