भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में, विस्तार जारी रखेंगे: अमेजन प्राइम वीडियो

By भाषा | Published: January 17, 2021 07:02 PM2021-01-17T19:02:53+5:302021-01-17T19:02:53+5:30

India will continue to expand in fastest growing markets: Amazon Prime Video | भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में, विस्तार जारी रखेंगे: अमेजन प्राइम वीडियो

भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में, विस्तार जारी रखेंगे: अमेजन प्राइम वीडियो

नयी दिल्ली, 17 जनवरी भारत वैश्विक स्तर पर अमेजन प्राइम वीडियो (एपीवी) के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में हैं। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंटेंट स्ट्रीमिंग मंच भारत में और सामग्री लाने तथा अपनी सेवा का विस्तार बड़ी संख्या में लोगों तक करने के लिए निवेश जारी रखेगा।

एपीवी ने हाल में एयरटेल के साथ भागीदारी में भारतीय ग्राहकों के लिए मोबाइल-ओनली प्लान (वैश्विक स्तर पर पहला) पेश किया है। एपीवी देश में नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 और अन्य से प्रतिस्पर्धा कर रही है।

अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक एवं कंट्री महाप्रबंधक गौरव गांधी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम भारत में पिछले चार साल से हैं और सतत तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। देश के 4,300 शहरों और नगरों में एपीवी को देखा जाता है। प्राइम और एपीवी के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में है। 10 भाषाओं की सामग्रियों में निवेश से हमें मदद मिली है।’’

उन्होंने कहा कि अब अधिक से अधिक ग्राहक ऑनलाइन कंटेंट देख रहे हैं। गांधी ने कहा कि अगले तीन से चार साल के दौरान टेलीविजन देखने और ऑनलाइन वीडियो देखने वालों की संख्या बराबर हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India will continue to expand in fastest growing markets: Amazon Prime Video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे