भारत, सिंगापुर ने तकनीकी स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए गठजोड़ किया

By भाषा | Published: April 23, 2021 08:12 PM2021-04-23T20:12:30+5:302021-04-23T20:12:30+5:30

India, Singapore tie up to promote tech start-ups | भारत, सिंगापुर ने तकनीकी स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए गठजोड़ किया

भारत, सिंगापुर ने तकनीकी स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए गठजोड़ किया

सिंगापुर, 23 अप्रैल सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (सिक्की) और आईआईटी-कानपुर के स्टार्ट-अप इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) ने तकनीक आधारित स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए गठजोड़ किया है।

सिक्की और एसआईआईसी ने 10 मार्च 2021 को हस्ताक्षरित एक सहमति पत्र (एमओयू) के तहत सीमापार सहयोग की पहली श्रृंखला का आयोजन किया।

इस कवायद का मकसद है सिक्की की क्षमताओं का लाभ उठाने के लिए स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करना है।

एक संयुक्त बयान के मुताबिक दोनों संस्थान युवा, स्वदेशी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग कर रहे हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘इस गठजोड़ से सिंगापुर और भारत को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी।’’

इस पहल के तहत स्टार्टअप को परिचालन और अंतरराष्ट्रीय पहलों को बढ़ावा देने के लिए संरक्षण और पूंजी तक पहुंच उपलब्ध कराई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Singapore tie up to promote tech start-ups

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे