भारत ने ब्रिक्स देशों के वित्त और केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों की बैठक की मेजबानी की

By भाषा | Updated: February 24, 2021 23:07 IST2021-02-24T23:07:52+5:302021-02-24T23:07:52+5:30

India Hosts Deputy Chiefs of Finance and Central Bank of BRICS Countries | भारत ने ब्रिक्स देशों के वित्त और केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों की बैठक की मेजबानी की

भारत ने ब्रिक्स देशों के वित्त और केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों की बैठक की मेजबानी की

नयी दिल्ली, 24 फरवरी भारत ने ब्रिक्स सदस्य देशों के वित्त और केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों की बैठक की मेजबानी की तथा वित्तीय सहयोग एजेंडा के तहत प्राथमिकताओं को साझा किया। ,एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

वर्ष 2021 में भारत की अगुवाई (चेयरमैनशिप) में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) वित्तीय सहयोग के तहत यह पहली बैठक थी।

बैठक की सह-अध्यक्षता आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा ने की। बैठक में भाग लेने वाले अन्य लोगों में ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के वित्त और केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुख शामिल थे।

वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘बैठक के दौरान भारत ने 2021 में वित्तीय सहयोग एजेंडा के तहत परिचर्चा के लिये प्राथमिकताएं और मुद्दे साझा किये। इसमें वैश्विक आर्थिक परिदृश्य, कोविड-19 संकट से निपटने के लिये उठाये गये कदम, सामाजिक बुनियादी ढांचा वित्त पोषण, नवविकास बैंक की गतिविधियां, लघु एवं मझोले उद्यमों के लिये वित्तीय प्रौद्योगिकी और वित्तीय समावेश समेत अन्य मामले शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India Hosts Deputy Chiefs of Finance and Central Bank of BRICS Countries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे