भारत, ऑस्ट्रेलिया ने कोयला, खानों को लेकर संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक की

By भाषा | Published: September 24, 2021 09:39 PM2021-09-24T21:39:56+5:302021-09-24T21:39:56+5:30

India, Australia hold first meeting of Joint Working Group on Coal, Mines | भारत, ऑस्ट्रेलिया ने कोयला, खानों को लेकर संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक की

भारत, ऑस्ट्रेलिया ने कोयला, खानों को लेकर संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक की

नयी दिल्ली, 24 सितंबर अगले महीने होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा वार्ता से पहले दोनों देशों के बीच कोयले और खानों को लेकर संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) की पहली बैठक की गयी। बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी।

बृहस्पतिवार को हुई इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारत की ओर से अतिरिक्त कोयला सचिव विनोद कुमार तिवारी और ऑस्ट्रेलिया की ओर से संसाधन प्रभाग के प्रमुख पॉल ट्रॉटमैन ने की।

कोयला मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, तिवारी ने अपने उद्घाटन भाषण में भारत में कोयला क्षेत्र की जानकारी दी और भविष्य में उभरती स्थिति के बारे में बताया।

उन्होंने दोनों देशों के बीच कोयला और खनन क्षेत्रों में संभावित सहयोग के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को शामिल करने पर प्रकाश डाला।

चर्चा में भारतीय कोयला संसाधनों की वर्तमान एवं भविष्य की स्थिति, महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की मांग और आपूर्ति की स्थिति तथा ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ जुड़ाव, स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी, कोल बेड मीथेन आदि पर भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग सहित अन्य विषय शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Australia hold first meeting of Joint Working Group on Coal, Mines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे