आयकर विभाग ने 2021-22 में अबतक करदाताओं के 26,276 करोड़ रुपये रिफंड किए

By भाषा | Updated: June 4, 2021 20:08 IST2021-06-04T20:08:06+5:302021-06-04T20:08:06+5:30

Income Tax Department refunded Rs 26,276 crore of taxpayers so far in 2021-22 | आयकर विभाग ने 2021-22 में अबतक करदाताओं के 26,276 करोड़ रुपये रिफंड किए

आयकर विभाग ने 2021-22 में अबतक करदाताओं के 26,276 करोड़ रुपये रिफंड किए

नयी दिल्ली, चार जून आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अब तक 15.47 लाख करदाताओं को 26,276 करोड़ रुपये लौटाये हैं।

कुल लौटायी गयी राशि में से व्यक्तिगत आयकर मद में 15.02 लाख से अधिक करदाताओं को 7,538 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर मद में 44,531 करदाताओं को 18,738 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये गये हैं।

आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से 31 मई, 2021 के बीच 15.47 लाख से अधिक करदाताओं को 26,276 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम लौटाई।’’

आयकर विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि राशि किस वित्त वर्ष से जुड़ी है। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि जो रिफंड किये गये हैं, वह वित्त वर्ष 2019-20 के भरे गये कर रिटर्न से संबंधित हैं।

पिछले वित्त वर्ष में विभाग ने 2.38 करोड़ करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये लौटाये थे।

वित्त वर्ष 2020-21 में करदाताओं को वापस की गयी राशि 2019-20 में लौटायी गयी 1.83 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 43.2 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax Department refunded Rs 26,276 crore of taxpayers so far in 2021-22

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे