महामारी में कैफे कॉफी डे ग्राहकों के ठिकानों पर लगीं बहुत सी वेंडिंग मशीनें हटायीं

By भाषा | Updated: July 1, 2021 22:34 IST2021-07-01T22:34:49+5:302021-07-01T22:34:49+5:30

In the epidemic, many vending machines installed at Cafe Coffee Day customers' bases were removed | महामारी में कैफे कॉफी डे ग्राहकों के ठिकानों पर लगीं बहुत सी वेंडिंग मशीनें हटायीं

महामारी में कैफे कॉफी डे ग्राहकों के ठिकानों पर लगीं बहुत सी वेंडिंग मशीनें हटायीं

नयी दिल्ली, एक जुलाई कोरोना महामारी से प्रभावित वित्तवर्ष 2021 में कंपनियों द्वारा कर्मचारियों के लिए ‘वर्क-फ्रॉम-होम मॉडल’ (घर से कामकाज) और यात्रा प्रतिबंधों बे बीच, कॉफी चेन कैफे कॉफी डे (सीसीडी) संचालित करने वाली, कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के ठिकानों लगभग 30,000 ग्राहक-अनुसार-बने कैबिनेट से काफी मशीने हटा ली हैं।

कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड (सीडीजीएल) की मूल कंपनी, कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा बुधवार को दाखिल किये गये एक नियामक सूचना के अनुसार, कंपनी द्वारा स्थापित बहुत सारी वेंडिंग मशीनों को महामारी की वजह से ग्राहक स्थानों से वापस ले लिया गया है।

कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड (सीडीजीएल) ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तवर्ष में 306.54 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा होने की सूचना दी है । इस दौरान परिचालन से उसकी आय 73.4 प्रतिशत घटकर 400.81 करोड़ रुपये रह गई।

जनवरी-मार्च तिमाही में, कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 94.81 करोड़ रुपये और परिचालन आय 61.4 प्रतिशत घटकर 141.04 करोड़ रुपये रही।

कंपनी के एक ऋणदाता ने अपने बकाये की वसूली के लिए दिवाला न्यायाधिकरण एनसीएलटी से भी संपर्क किया है।

सीडीजीएल ने कहा, ‘‘हालांकि, एनसीएलटी ने अभी दिवाला प्रक्रिया संबंधी आवेदन को कार्रवाई के लिए दाखिल नहीं किया है। एक अन्य ऋणदाता ने बकाया राशि की वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the epidemic, many vending machines installed at Cafe Coffee Day customers' bases were removed

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे