सेंसेक्स के महत्वपूर्ण पड़ाव
By भाषा | Updated: July 7, 2021 19:10 IST2021-07-07T19:10:08+5:302021-07-07T19:10:08+5:30

सेंसेक्स के महत्वपूर्ण पड़ाव
नयी दिल्ली, सात जुलाई बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 194 अंक उछलकर पहली बार 53,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। इस साल मानक सूचकांक के महत्वपूर्ण मुकाम का ब्योरा:
....21 जनवरी: बाजार कारोबार के दौरान 50,000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर पर पहुंचा।
....तीन फरवरी: पहली बार सेंसेक्स 50,000 अंक के ऊपर बंद।
....पांच फरवरी: कारोबार के दौरान सेंसेक्स 51,000 अंक के पार।
....आठ फरवरी: मानक सूचकांक 51,000 अंक के ऊपर बंद।
....15 फरवरी: सेंसेक्स 52,000 अंक के ऊपर पहुंचा।
....24 मई: बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,000 अरब डॉलर पहुंचा।
....22 जून: सेंसेक्स कारोबार के दौरान 53,000 अंक पर पहुंचा।
....सात जुलाई: मानक सूचकांक पहली बार 53,000 अंक के ऊपर बंद।
....बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकार्ड 2,32,21,148.16 करोड़ रुपये (3,000 अरब डॉलर से अधिक) पर पहुंचा।
....सेंसेक्स इस साल अबतक 5,303.43 अंक यानी 11.10 प्रतिशत मजबूत।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।