IMF की नई प्रमुख जॉर्जिवा ने कहा- वैश्विक अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं व्यापार विवाद, भारत में मंदी का साफ असर

By भाषा | Published: October 9, 2019 10:05 AM2019-10-09T10:05:13+5:302019-10-09T10:05:13+5:30

आईएमएफ की नयी प्रमुख जॉर्जिवा ने कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं व्यापार विवाद। भारत औज ब्राजील जैसी तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में मंदी का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है।

IMF chief saays Global economy in synchronised slowdown, effects more pronounced in India | IMF की नई प्रमुख जॉर्जिवा ने कहा- वैश्विक अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं व्यापार विवाद, भारत में मंदी का साफ असर

IMF की नई प्रमुख जॉर्जिवा ने कहा- वैश्विक अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं व्यापार विवाद, भारत में मंदी का साफ असर

Highlightsभारत औज ब्राजील जैसी तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में मंदी का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है।अगले हफ्ते आईएमएफ-विश्वबैंक की सालाना बैठकें शुरू होनी हैं। इससे पहले जॉर्जिवा ने संबोधित किया।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की नयी प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने मंगलवार को कहा कि देशों के बीच व्यापार विवाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर दशक के सबसे निचले स्तर पर आने की आशंका है। भारत औज ब्राजील जैसी तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में मंदी का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है।

आईएमएफ की प्रबंध निदेशक के तौर पर अपने पहले संबोधन में जॉर्जिवा ने कहा कि शोध दिखाते हैं कि व्यापार विवादों का प्रभाव व्यापक है और देशों को अर्थव्यवस्था में नकदी डालने के साथ एकरूपता से प्रतिक्रिया करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था के सामने एक और बड़ी चुनौती जलवायु परिवर्तन है। इसके समाधान के लिए उन्होंने कार्बन कर बढ़ाए जाने का आह्वान भी किया। 

अगले हफ्ते आईएमएफ-विश्वबैंक की सालाना बैठकें शुरू होनी हैं। इससे पहले अपने संबोधन में जॉर्जिवा ने कहा कि दुनिया की 90 प्रतिशत अर्थव्यवस्था के 2019 में मंदी के चपेट में आने की आशंका है। वैश्विक अर्थव्यवस्था वर्तमान में एक ही समय में कई कारकों की वजह (सिंक्रोनाइज्ड) से नरमी से गुजर रही है।’’ उन्होंने कहा कि इस व्यापक घोषणा का अर्थ है कि दुनिया की वृद्धि दर इस दशक की शुरुआत के बाद से अपने सबसे निचले स्तर तक पहुंच जाएगी। 

जॉर्जिवा ने कहा कि आईएमएफ चालू और अगले वर्ष के लिए अपने वृद्धि दर अनुमान को घटा रहा है। हालांकि इसके आधिकारिक संशोधित आंकड़े वह 15 अक्टूबर को जारी करेगा। पहले आईएमएफ ने 2019 में वैश्विक वृद्धि दर 3.2 प्रतिशत और 2020 में 3.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

Web Title: IMF chief saays Global economy in synchronised slowdown, effects more pronounced in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे