आईएलएंडएफएस सोलर पावर ने 845 करोड़ रुपये का पूरा कर्ज चुकाया
By भाषा | Updated: January 7, 2021 19:08 IST2021-01-07T19:08:32+5:302021-01-07T19:08:32+5:30

आईएलएंडएफएस सोलर पावर ने 845 करोड़ रुपये का पूरा कर्ज चुकाया
मुंबई, सात जनवरी कर्ज संकट का सामना कर रही कंपनी आईएलएंडएफएस ने गुरुवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी आईएलएंडएफएस सोलर पावर लिमिटेड (आईएसपीएल) ने अपने सभी कर्जदाताओं को लगभग 845 करोड़ रुपये का पूरा कर्ज चुका दिया है।
समूह ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह भुगतान आईएलएंडएफएस समूह की समग्र समाधान प्रक्रिया का समर्थन करता है और आईएसपीएल के समाधान में एक महत्वपूर्ण चरण होगा।
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘आईएसपीएल ने अपने सभी कर्जदाताओं को लगभग 845 करोड़ रुपये का पूरा कर्ज चुका दिया है, जिसमें वित्तीय और परिचालन कर्ज, कर और सांविधिक बकाया शामिल हैं।’’
आईएसपीएल ने फरवरी 2018 में एम्बेसी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (ईईपीएल) के कर्नाटक में बेल्लारी स्थित 100 मेगावाट एसी सौर ऊर्जा परियोजना के लिए वित्त पोषण किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।