आईएल एण्ड एफएस सविर्सिज ने 2019- 20 में 189 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया

By भाषा | Updated: December 11, 2020 00:15 IST2020-12-11T00:15:48+5:302020-12-11T00:15:48+5:30

IL&FS Services reported Rs 189 crore profit in 2019-20 | आईएल एण्ड एफएस सविर्सिज ने 2019- 20 में 189 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया

आईएल एण्ड एफएस सविर्सिज ने 2019- 20 में 189 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर आईएल एण्ड एफएस फाइनेंसियल सविर्सिज (आईएफआईएन) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में उसका एकल शुद्ध लाभ 188.77 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने नियामकीय सूचना में यह कहा है।

इससे पहले 2018- 19 में कंपनी को 13,274.53 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। यही वह साल था जब कंपनी कई मामलों में भुगतान करने में विफल रही थी और उसके प्रबंधन की खामियां सामने आईं। यह कंपनी आईएल एण्ड एफएस समूह का हिस्सा है जिसमें भुगतान संकट खड़ा होने के बाद निदेशक मंडल को 2018 में सरकार ने हटा दिया था।

पिछले वित्तीय वर्ष में आईएफआईएन की कुल आय बढ़कर 387.33 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले उसकी आय 297.10 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने भेजी गई सूचना में यह कहा है। इसके मुताबिक कंपनी के 31 मार्च 2020 को समाप्त वित्त वष्र् के वित्तीय परिणामों की उसकी आडिट समिति ने समीक्षा की और उसके निदेशक मंडल ने 5 दिसंबर 2020 को हुई बैठक में इसे मंजूरी दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IL&FS Services reported Rs 189 crore profit in 2019-20

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे