आइकिया ने भारत में शॉपिंग ऐप पेश किया

By भाषा | Updated: May 27, 2021 12:29 IST2021-05-27T12:29:43+5:302021-05-27T12:29:43+5:30

IKEA introduced shopping app in India | आइकिया ने भारत में शॉपिंग ऐप पेश किया

आइकिया ने भारत में शॉपिंग ऐप पेश किया

नयी दिल्ली, 27 मई फर्नीचर और साज-सज्जा क्षेत्र की कंपनी आइकिया ने गुरुवार को भारत में अपना शॉपिंग ऐप पेश करने की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि आइकिया ऐप आईओएस और एंड्रायड, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा और 7,000 से अधिक होम फर्निशिंग उत्पादों की पेशकश करेगा।

कंपनी ने बताया कि अब मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत और बड़ौदा शहरों के ग्राहक भी अपने फोन पर एक क्लिक के साथ उत्पाद खरीद सकेंगे।

आइकिया ने कहा, ‘‘सभी माध्यमों के जरिए ग्राहकों तक पहुंचने के आइकिया के नजरिए के तहत ऐप की पेशकश की गई है। ऐसा बड़े आइकिया स्टोर, छोटे सिटी-सेंटर स्टोर और ऑनलाइन मंचों के जरिए होगा।’’

मोबाइल ऐप आइकिया को महामारी की मौजूदा स्थिति में ग्राहकों से जुड़ने में मदद करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IKEA introduced shopping app in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे