आईएफएससीए को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ इंश्योरेंस सुपरवाइजर्स की सदस्यता मिली

By भाषा | Updated: December 2, 2020 23:20 IST2020-12-02T23:20:30+5:302020-12-02T23:20:30+5:30

IFSCA gets membership of International Association of Insurance Supervisors | आईएफएससीए को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ इंश्योरेंस सुपरवाइजर्स की सदस्यता मिली

आईएफएससीए को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ इंश्योरेंस सुपरवाइजर्स की सदस्यता मिली

नयी दिल्ली, दो दिसंबर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएसीए) ने बुधवार को कहा कि उसे इंटरनेशनल एसोसएिशन ऑफ इंश्योरेंस सुपरवाइजर्स (आईएआईएस) की सदस्यता प्राप्त हो गयी है।

आईएफएससीए ने एक बयान में कहा कि इस सदस्यता के साथ प्राधिकरण की पहुंच आईएआईएस के वैश्विक नेटवर्क तक होगी और वह अन्य वैश्विक नियामकों के साथ विचारों और सूचना को साझा कर सकेगा।

आईएफसीए एक नियामक है जिसे भारत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र को आकार देने का जिम्मा मिला है।

बयान के अनुसार, ‘‘इससे गिफ्ट सिटी के आईएफएससी में एक गतिशील वैश्विक बीमा केंद्र के विकास में मदद मिलेगी। फिलहाल 17 प्रमुख बीमा इकाइयां गिफ्ट आईएफएससी से काम कर रही हैं और विदेशों से बीमा तथा पुनर्बीमा कारोबार ले रही हैं। ’’

आईएआईएस का गठन 1994 में हुआ। इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड में है। यह बीमा निगरानीकर्ताओं और नियामकों के स्वैच्छिक सदस्यता वाला संगठन है। इसमें 200 से अधिक क्षेत्रों के सदस्य हैं जिनकी दुनिया के बीमा प्रीमियम में 97 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

यह बीमा क्षेत्र की निगरानी के लिये अंतरराष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाला निकाय है जो सिंद्धांतों, मानकों और अन्य अनुकूल कदम उठाने के लिये जवाबदेह है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IFSCA gets membership of International Association of Insurance Supervisors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे