त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई से बाहर आने के बाद आईडीबीआई का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ा
By भाषा | Updated: March 12, 2021 17:31 IST2021-03-12T17:31:57+5:302021-03-12T17:31:57+5:30

त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई से बाहर आने के बाद आईडीबीआई का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ा
नयी दिल्ली, 12 मार्च आईडीबीआई बैंक का शेयर शुक्रवार को करीब 10 प्रतिशत चढ़ गया। आईडीबीआई बैंक करीब चार साल बाद रिजर्व बैंक के त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) नियम से बाहर आया है। इससे बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल आया।
बीएसई में बैंक का शेयर शुरुआती कारोबार में 17.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44.80 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 9.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42 रुपये पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 17.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45 रुपये पर पहुंचा था। अंत में यह 9.80 प्रतिशत के लाभ से 42 रुपये पर बंद हुआ।
रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई बैंक को मई, 2017 को पीसीए के तहत डॉला था। आईडीबीआई बैंक के प्रदर्शन की 18 फरवरी, 2021 को वित्तीय निगरानी बोर्ड (बीएफएस) की बैठक में समीक्षा की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।