वीडियोकॉन कर्ज मामले में घिरीं ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर ने दिया इस्तीफा, अब ये संभालेंगे जिम्मेदारी

By रामदीप मिश्रा | Published: October 4, 2018 02:49 PM2018-10-04T14:49:57+5:302018-10-04T14:49:57+5:30

चंदा कोचर पर वीडियोकॉन कर्ज मामले में आरोप थे कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पति दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत की कंपनी को लाभ दिलवाया। 

ICICI Bank CEO Chanda Kochhar resigns and Sandeep Bakshi replaces her | वीडियोकॉन कर्ज मामले में घिरीं ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर ने दिया इस्तीफा, अब ये संभालेंगे जिम्मेदारी

वीडियोकॉन कर्ज मामले में घिरीं ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर ने दिया इस्तीफा, अब ये संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली, 04 अक्टूबरःआईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर ने उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है। अब उनकी जगह संदीप बक्शी नए बैंक के सीईओ होंगे। 

इससे पहले इसी साल 19 जून को आईसीआईसीआई बैंक ने संदीप बक्शी को पूर्णकालिक निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) के पद पर नियुक्त किया था। बख्‍शी ने 1986 में आईसीआईसीआई लिमिटेड में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी जगह एनएस कन्नन को आईसीआईसीआई प्रूडेंसियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनाया गया।

बता दें, चंदा कोचर पर वीडियोकॉन कर्ज मामले में आरोप थे कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पति दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत की कंपनी को लाभ दिलवाया। 

मामले के सामने आने के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने पहले अपने सीईओ चंदा कोचर का बचाव करते हुए कहा था कि उसे चंदा कोचर में "पूरा यकीन" है। बैंक ने कहा था कि वीडियोकॉन को दिये गये लोन में किस भी रह के पक्षपात या परिवारवाद नहीं किया गया, न ही एक-दूसरे का हित साधा गया है।

वीडियोकॉन लोन विवाद में फंसी चंदा कोचर के खिलाफ बैंक ने जांच करने का फैसला 30 मई को किया था। प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी देते हुए कहा था कि चंदा कोचर के खिलाफ जांच की जिम्मेदारी किसी स्वतंत्र व्यक्ति को दी जाएगी। 

Web Title: ICICI Bank CEO Chanda Kochhar resigns and Sandeep Bakshi replaces her

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे