हुआवेई के संस्थापक को अमेरिकी पाबंदियां समाप्त होने की उम्मीद नहीं

By भाषा | Updated: February 9, 2021 23:50 IST2021-02-09T23:50:47+5:302021-02-09T23:50:47+5:30

Huawei's founder does not expect American sanctions to end | हुआवेई के संस्थापक को अमेरिकी पाबंदियां समाप्त होने की उम्मीद नहीं

हुआवेई के संस्थापक को अमेरिकी पाबंदियां समाप्त होने की उम्मीद नहीं

बीजिंग, नौ फरवरी (एपी) हुआवेई के संस्थापक ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडन से कंपनी पर लगी पाबंदियों को हटाये जाने की उम्मीद नहीं है।

उन्होंने संदेह व्यक्त किया है कि नये राष्ट्रपति उन पाबंदियों को हटायेंगे, जो कंपनी को अमेरिका में स्मार्टफोन की बिक्री करने से रोकती हैं। हालांकि उन्होंने कंपनी को परिचालन जारी रख पाने में सक्षम होने की उम्मीद व्यक्त की।

कंपनी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, चीन के केंद्रीय शहर ताइयुआन में हुआवेई संस्थापक रेन झेंगफेई ने कहा कि स्मार्टफोन की खराब बिक्री की भरपाई नेटवर्क के उपकरणों व अन्य प्रौद्योगिकियों की मजबूत बिक्री से हो जानी चाहिये।

उन्होंने कहा, ‘‘हम स्मार्टफोन के बिना भी बाजार में बने रह सकते हैं।’’

हुआवेई टेक्नॉलॉजीज लिमिटेड चीन का पहला वैश्विक टेक ब्रांड है, जो दोनों शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के संबंधों में तल्खी आने के बाद पाबंदियों का शिकार बना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Huawei's founder does not expect American sanctions to end

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे