एचपी एडहेसिव्स के शेयर 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध
By भाषा | Updated: December 27, 2021 12:20 IST2021-12-27T12:20:59+5:302021-12-27T12:20:59+5:30

एचपी एडहेसिव्स के शेयर 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर एचपी एडहेसिव्स के शेयर सोमवार को 274 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 16 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए।
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 16.42 फीसदी की बढ़त के साथ 319 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में शेयर 22.24 प्रतिशत बढ़कर 334.95 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर एचपी एडहेसिव्स के शेयर 14.96 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 315 रुपये पर खुले।
एचपी एडहेसिव्स के आईपीओ को इस महीने 20.96 गुना अभिदान मिला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।