हिन्दुस्तान जिंक का चौथी तिमाही मुनाफा 85 प्रतिशत बढ़कर 2,481 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: April 27, 2021 20:07 IST2021-04-27T20:07:49+5:302021-04-27T20:07:49+5:30

Hindustan Zinc's fourth quarter profit up 85 percent at Rs 2,481 crore | हिन्दुस्तान जिंक का चौथी तिमाही मुनाफा 85 प्रतिशत बढ़कर 2,481 करोड़ रुपये

हिन्दुस्तान जिंक का चौथी तिमाही मुनाफा 85 प्रतिशत बढ़कर 2,481 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने मंगलवार को बताया कि आय बढ़ने से 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 85.2 प्रतिशत बढ़कर 2,481 करोड़ रुपये हो गया।

हिंदुस्तान जिंक ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,339 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

नियामकीय सूचना में कहा गया है कि कंपनी की आय, साल भर पहले के 4,861 करोड़ रुपये के मुकाबले समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 7,242 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा, ‘‘हम इस तथ्य से अवगत हैं कि देश कोविड महामारी की दूसरी बड़ी लहर से जूझ रहा है। काफी तेजी से इसका प्रसार हो रहा है जिसे पहले कभी नहीं देखा गया। हम अपने उदयपुर के आसपास के अस्पतालों में स्मेल्टरों से तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति सहित जो भी कर सकते हैं, हम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindustan Zinc's fourth quarter profit up 85 percent at Rs 2,481 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे