हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने परिचालन में कोयले की जगह हरित ईंधन का इस्तेमाल शुरू किया

By भाषा | Updated: December 2, 2021 17:01 IST2021-12-02T17:01:43+5:302021-12-02T17:01:43+5:30

Hindustan Unilever starts using green fuel instead of coal in its operations | हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने परिचालन में कोयले की जगह हरित ईंधन का इस्तेमाल शुरू किया

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने परिचालन में कोयले की जगह हरित ईंधन का इस्तेमाल शुरू किया

नयी दिल्ली, दो दिसंबर दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने अपने परिचालन में कोयले की जगह बायोमास और बायोडीजल जैसे हरित ईंधन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

एचयूएल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने हरित ईंधन की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बायोमास आपूर्तिकर्ताओं और स्थानीय किसानों के साथ समझौता भी किया है।

कंपनी ने इसके अलावा अपने कोयले से चलने वाले बॉयलर में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग के लिए भी आवश्यक बदलाव किये है। कोयले की जगह नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के इस्तेमाल से कंपनी को बचत भी हुई है।

एचयूएल का यह कदम अपनी मूल कंपनी यूनिलीवर के कार्यक्रम का हिहस्सा है। कंपनी ने पांच साल पहले 2020 तक अपने विनिर्माण कार्यों में कोयले के इस्तेमाल को समाप्त करने की घोषणा की थी।

इस बदलाव पर एचयूएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा कि यह उपलब्धि एक मील का पत्थर है। एक कंपनी के रूप में हमने हमेशा लोगों और धरती को सकारात्मक बनाने का प्रयास किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindustan Unilever starts using green fuel instead of coal in its operations

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे