अडानी पर आरोप लगाने वाले हिंडनबर्ग रिसर्च को सिलिकॉन वैली बैंक का स्कैंडल क्यों नहीं नजर आया? सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उठाए सवाल

By विनीत कुमार | Published: March 13, 2023 09:59 AM2023-03-13T09:59:03+5:302023-03-13T09:59:03+5:30

Hindenburg Research, which accused Adani didn't see the scandal of Silicon Valley Bank, social media users asks | अडानी पर आरोप लगाने वाले हिंडनबर्ग रिसर्च को सिलिकॉन वैली बैंक का स्कैंडल क्यों नहीं नजर आया? सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उठाए सवाल

अडानी पर आरोप लगाने वाले हिंडनबर्ग रिसर्च को सिलिकॉन वैली बैंक का स्कैंडल क्यों नहीं नजर आया? सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उठाए सवाल

नई दिल्ली: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के दिवालिया होने के बाद इसके नियामक ने बैंक की संपत्ति को जब्त कर उसे बंद कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि टेक स्टार्ट अप के लिए बड़े ऋणदाता के तौर पर जाने जाने वाले इस बैंक को हाल ही में फोर्ब्स की लिस्ट में अमेरिका की सर्वश्रेष्ठ बैंकों की रैंकिंग में लगातार पांचवें वर्ष स्थान दिया गया था। 

हालांकि, लागातार बढ़ी निकासी की मांग को पूरा करने में असमर्थता के कारण बैंक ने बाहरी निवेशकों के माध्यम से अतिरिक्त पूंजी जुटाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। आखिर में बैंक नियामकों के पास सिलिकॉन वैली बैंक की संपत्ति को जब्त करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था।

इस खबर के बाद यूएस-आधारित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च भी सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के घेरे में है, जिसने हाल में गौतम अडानी पर 'कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला' करने का आरोप लगाया था। कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि एसवीबी मामले में जो गलत हुआ उस पर हिंडनबर्ग की नजर कैसे नहीं गई।

हिंडनबर्ग रिसर्च पर सोशल यूजर्स ने उठाए सवाल

अभिनेता विंदू दारा सिंह ने आश्चर्य जताया कि हिंडनबर्ग ने एसवीबी बैंक की कोई स्टडी क्यों नहीं की। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अडानी समूह ने अपने सभी ऋणों (शेयर कोलेटरल पर) का भुगतान कर दिया है, जबकि सिलिकॉन वैली बैंक ध्वस्त हो गया है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी को एक घोटाला करार दिया लेकिन एसवीबी के बारे में कुछ नहीं कहा। यह दर्शाता है कि हिंडनबर्ग रिसर्च कितना सटीक है।'


 
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह उच्चतम स्तर का धोखा है। ये जानबूझकर गलत रिपोर्ट/पैसा बनाकर भारतीय कंपनियों/अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना चाहते हैं। ये अपने पड़ोस में एसवीबी को जानते भी नहीं हैं। हिंडनबर्ग अपनी रिपोर्ट से कंपनियों को बेवकूफ बना रहा है और भारतीय अदालतें भी इसके झांसे में आ रही हैं।'

एक और यूजर ने लिखा, 'हिंडनबर्ग भारतीय अडानी समूह के साथ व्यस्त था' और उनके अपने देश का 'एसवीबी' दिवालिया हो गया....!!!" एक अन्य यूजर ने कहा, 'इतना बुद्धिमान हिंडनबर्ग अपने देश में एसवीबी के बारे में चुप क्यों रहा। एसवीबी का स्टॉक सिर्फ 2 दिनों में बर्बाद हो गया।'

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण अडानी समूह की फर्मों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। एक समय में लगभग ये 80% तक गिर गए थे। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में एक निवेश कोष GQG द्वारा 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी डालने के बाद शेयरों में कुछ रिकवरी देखी गई है।

Web Title: Hindenburg Research, which accused Adani didn't see the scandal of Silicon Valley Bank, social media users asks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे