नवंबर में वित्त वर्ष का सर्वाधिक 1,096.8 लाख टन माल का हुआ लदान: रेलवे

By भाषा | Published: December 1, 2020 09:23 PM2020-12-01T21:23:27+5:302020-12-01T21:23:27+5:30

Highest loading of 1,096.8 lakh tonnes of goods for the financial year in November: Railways | नवंबर में वित्त वर्ष का सर्वाधिक 1,096.8 लाख टन माल का हुआ लदान: रेलवे

नवंबर में वित्त वर्ष का सर्वाधिक 1,096.8 लाख टन माल का हुआ लदान: रेलवे

नयी दिल्ली, एक दिसंबर भारतीय रेलवे ने नवंबर महीने में 1096.8 लाख टन माल का लदान किया। यह चालू वित्त वर्ष में किसी एक महीने में सर्वाधिक माल लदान है। इस दौरान हुई कमाई भी साल भर पहले के इसी महीने की तुलना में अधिक है। रेलवे ने एक बयान में मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि नवंबर 2020 में रेलवे की लोडिंग साल भर पहले के 1,009.6 लाख टन की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है। इस दौराल रेलवे ने माल लदान से 10,657.66 करोड़ रुपये की कमाई की, जो साल भर पहले की इसी अवधि के 10,207.87 करोड़ रुपये से 449.79 करोड़ रुपये यानी चार प्रतिशत अधिक है।

इस साल नंबर में हुये लदान में 484.8 लाख टन कोयला, 137.7 लाख टन लौह अयस्क, 51 लाख टन अनाज, 54.1 लाख टन उर्वरक और 66.2 लाख टन सीमेंट (क्लिंकर समेत) शामिल है।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वी के यादव ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह इस साल हमारे द्वारा की गये सबसे अधिक लोडिंग है। दरअसल, नवंबर महीने के अंतिम चार दिन हमने रोजाना 40 लाख टन माल की लोडिंग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Highest loading of 1,096.8 lakh tonnes of goods for the financial year in November: Railways

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे