हेक्सजेन, एएफसी इंडिया ने हाथ मिलाया, 1000 कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को देंगे बढ़ावा

By भाषा | Published: November 30, 2020 10:11 PM2020-11-30T22:11:47+5:302020-11-30T22:11:47+5:30

Hexgen, AFC India join hands to promote 1000 agricultural technology startups | हेक्सजेन, एएफसी इंडिया ने हाथ मिलाया, 1000 कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को देंगे बढ़ावा

हेक्सजेन, एएफसी इंडिया ने हाथ मिलाया, 1000 कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को देंगे बढ़ावा

नयी दिल्ली, 30 नवंबर सलाहकार फर्म हेक्सजेन और एएफसी इंडिया ने भारत में कृषि से संबंधित उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया है और उनका मकसद 1,000 कृषि प्रौद्योगिकी के स्टार्टअप को मदद देना है।

एएफसी इंडिया लिमिटेड (पूर्व में कृषि वित्त निगम लिमिटेड) भारत में कृषि, ग्रामीण विकास और अन्य रणनीतिक सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों के लिए परामर्श, सलाहकार और कार्यान्वयन सहायता प्रदान करने वाला संगठन है। यह वाणिज्यिक बैंकों, नाबार्ड और एक्जिम बैंक के पूर्ण स्वामित्व वाली संस्था है।

एक बयान में कहा गया कि इस साझेदारी के तहत हेक्सजेन कृषि प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता के क्षेत्र में क्षमताओं और कौशल को बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।

बयान के मुताबिक एएफसी और हेक्सजेन कृषि क्षेत्र के उद्यमियों की मदद करेगी, जिससे रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे।

एएफसी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी गणेशन ने कहा, ‘‘पिछले 50 वर्षों में एएफसी ने भारत के कृषि क्षेत्र का विकास करने और उसे बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’

उन्होंने कहा कि अगले 10 वर्षों में तकनीक कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों को बदल देगी और हेक्सजेन के साथ मिलकर एएफसी भारत में 1,000 कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को प्रोत्साहन देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hexgen, AFC India join hands to promote 1000 agricultural technology startups

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे