डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के लिये जल्द आएगी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी

By भाषा | Published: November 13, 2020 10:41 PM2020-11-13T22:41:59+5:302020-11-13T22:41:59+5:30

Health insurance policy will soon come for diseases like dengue, malaria | डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के लिये जल्द आएगी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी

डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के लिये जल्द आएगी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी

नयी दिल्ली, नवंबर स्वास्थ्य और साधारण बीमा कंपनियों को जल्दी ही मच्छर और कीटाणुओं से होने वाली डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों (वेक्टर जनित बीमारी) के इलाज के लिये बीमा कवर उपलब्ध कराने की अनुमति मिलेगी।

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) शुक्रवार को वेक्टर जनित बीमारी के मानकों को लेकर मसौदा जारी किया। इससे साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियां एक साल के लिये इस प्रकार की पॉलिसी की पेशकश के लिये प्रोत्साहित होंगी।

इरडा ने कहा कि इसका मकसद एक मानक स्वास्थ्य बीमा उत्पाद लाना है जो लोगों की वेक्टर जनित बीमारियों के इलाज को शामिल करे।

प्रस्ताव के तहत बीमा पॉलिसी की अवधि एक साल होगी और इसमें प्रतीक्षा अवधि 15 दिन की होगी।

बीमा पॉलिसी में डेंगू बुखार, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजर, चिकुनगुनिया, जापानी बुखार और जाइका विषाणु के इलाज को शामिल किया जाएगा।

नियामक ने संबंधित पक्षों से मसौदे पर 27 नवंबर तक अपनी राय देने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Health insurance policy will soon come for diseases like dengue, malaria

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे