एचडीएफसी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 275.91 करोड़ रु पर

By भाषा | Updated: October 22, 2021 15:59 IST2021-10-22T15:59:06+5:302021-10-22T15:59:06+5:30

HDFC Q2 net profit down 16 per cent at Rs 275.91 crore | एचडीएफसी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 275.91 करोड़ रु पर

एचडीएफसी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 275.91 करोड़ रु पर

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने शुक्रवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 16 प्रतिशत घटकर 275.91 करोड़ रुपये रहा।

जीवन बीमा कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में उसने 327.83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

हालांकि जुलाई-सितंबर 2021 की अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 20,478.46 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 16,426.03 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय भी एक साल पहले की समान तिमाही के 10,056.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,445.53 करोड़ रुपये हो गयी।

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) विभा पडलकर ने कहा, "वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में व्यक्तिगत डब्ल्यूआरपी (वेटेड रिसीव्ड प्रीमियम) के मामले में हमारा कारोबारी प्रदर्शन 22 प्रतिशत की वृद्धि और 16.2 प्रतिशत की निजी बाजार हिस्सेदारी के साथ मजबूत बना हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HDFC Q2 net profit down 16 per cent at Rs 275.91 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे