एचडीएफसी बैंक ने पुनर्गठन की घोषणा की, तीन प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस

By भाषा | Updated: April 30, 2021 23:21 IST2021-04-30T23:21:12+5:302021-04-30T23:21:12+5:30

HDFC Bank announces restructuring, focus on three key areas | एचडीएफसी बैंक ने पुनर्गठन की घोषणा की, तीन प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस

एचडीएफसी बैंक ने पुनर्गठन की घोषणा की, तीन प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस

मुंबई, 30 अप्रैल देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने शशि जगदीशन के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक बनने के सात महीने बाद शुक्रवार को व्यापक संगठनात्मक बदलावों की घोषणा की।

बयान के मुताबिक बैंक को ‘व्यावसायिक कार्यक्षेत्र’, ‘आपूर्ति चैनल’ और ‘प्रौद्योगिकी तथा डिजिटल’, इन तीन स्तंभों में पुनर्गठित किया गया है।

इसके साथ ही बैंक ने वरिष्ठ नेतृत्व वाली भूमिकाओं में बदलाव किए हैं। कॉरपोरेट बैंकिंग के वर्तमान समूह प्रमुख राहुल शुक्ला को वाणिज्यिक बैंकिंग (एमएसएमई) और ग्रामीण कार्यक्षेत्र सौंपा गया है।

जगदीशन ने कहा, ‘‘हम बेहतरीन प्रतिभा और प्रौद्योगिकी तथा डिजिटल रूपांतरण के दम पर वृद्धि के इंजन तैयार कर रहे हैं, ताकि आने वाले अवसरों का पूरा लाभ उठाया जा सके। ’’

इस पहल को आंतरिक रूप से ‘प्रोजेक्ट फ्यूचर-रेडी’ नाम दिया गया है।

बयान में कहा गया है कि आने वाले समय में विभिन्न ग्राहक क्षेत्रों में अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए केंद्रित व्यावसायिक कार्यक्षेत्र और वितरण चैनलों का गठन किया गया है।

जगदीशन ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि यह संरचना आवश्यक रणनीतिक और निष्पादन क्षमता तैयार करेगी, जिसकी पूरे भारत में खुदरा, वाणिज्यिक (एमएसएमई) और कॉरपोरेट क्षेत्रों में अपने ग्राहकों की सेवा करने के लिए हमें जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HDFC Bank announces restructuring, focus on three key areas

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे