एचसीएल टेक ने यूडी ट्रक्स के साथ अनुबंध किया
By भाषा | Updated: April 19, 2021 21:16 IST2021-04-19T21:16:38+5:302021-04-19T21:16:38+5:30

एचसीएल टेक ने यूडी ट्रक्स के साथ अनुबंध किया
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल सूचना प्रौद्योगिकी सेवा देने वाली एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने डिजिटल और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी में बदलाव को लेकर जापान की वाणिज्यिक वाहन समाधान देने वाली यूडी ट्रक्स के साथ अनुबंध किया है।
इस अनुबंध के तहत एचसीएल टेक्नोलॉजीज डिजिटल प्लेटफार्म, डिजिटल एप्लीकेशन डेवलपमेंट, रखरखाव और डिजिटल कार्य स्थल सेवाएं समेत सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
यूडी ट्रक्स ने हाल में परिचालन ढांचा में बदलाव किया है। इसके लिये कंपनी को अलग से तैयार अगली पीढ़ी के आईटी परिवेश में काम करना है। साथ ही कंपनी अपने कामकाज को सुचारू भी रखना चाहती है।
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के अनुसार यह अनुबंध लाखों डॉलर का है। हालांकि कंपनी ने राशि की जानकारी नहीं दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।