एचसीसी-केईसी के संयुक्त उद्यम को चेन्नई मेट्रो से मिला 1,309 करोड़ रुपये का ठेका

By भाषा | Updated: November 15, 2021 17:12 IST2021-11-15T17:12:26+5:302021-11-15T17:12:26+5:30

HCC-KEC JV bags Rs 1,309 crore contract from Chennai Metro | एचसीसी-केईसी के संयुक्त उद्यम को चेन्नई मेट्रो से मिला 1,309 करोड़ रुपये का ठेका

एचसीसी-केईसी के संयुक्त उद्यम को चेन्नई मेट्रो से मिला 1,309 करोड़ रुपये का ठेका

चेन्नई, 15 नवंबर हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड और केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड को संयुक्त रूप से चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड से चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण के कॉरिडोर-5 पर 11.61 किलोमीटर ऊपरगामी सेतु खंड और 11 एलिवेटेड स्टेशनों के निर्माण के लिए 1,309 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि नवीनतम अनुबंध चेन्नई मेट्रो के लिए एचसीसी-केईसी गठजोड़ द्वारा प्राप्त दूसरा ऑर्डर है। संयुक्त उद्यम में एचसीसी की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत (668 करोड़ रुपये) है।

परियोजना के तहत सिविल और वास्तु, साइनेज, प्लंबिंग और ड्रेनेज का काम किया जाना है। परियोजना को 36 महीने में पूरा किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HCC-KEC JV bags Rs 1,309 crore contract from Chennai Metro

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे