हैपिएस्ट माइंड्स की अमेरिकी बाजार पर निर्भरता कम करने की कोशिश

By भाषा | Updated: November 5, 2021 14:40 IST2021-11-05T14:40:28+5:302021-11-05T14:40:28+5:30

Happiest Minds trying to reduce dependence on US market | हैपिएस्ट माइंड्स की अमेरिकी बाजार पर निर्भरता कम करने की कोशिश

हैपिएस्ट माइंड्स की अमेरिकी बाजार पर निर्भरता कम करने की कोशिश

मुंबई, पांच नवंबर सितंबर तिमाही में शुद्ध आय में करीब 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज करने वाली घरेलू सॉफ्टवेयर कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज़ अपने राजस्व आधार को स्थिर करने के लिए अब अमेरीकी बाजार पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश में है।

भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए अमेरिका राजस्व जुटाने का सबसे बड़ा बाजार है। अमेरिका से इन घरेलू कंपनियों को औसतन करीब 48 फीसदी राजस्व मिलता है, जो पहले 55-60 फीसदी हुआ करता था। हैपिएस्ट माइंड्स के मामले में यह अनुपात 70 फीसदी है। कंपनी इसे घटाकर 65 फीसदी के नीचे लाना चाहती है।

कंपनी के कार्यकारी वाइस चेयरमैन जोसेफ अनंतराजू ने कहा, ‘‘पहले हमारा करीब 80 फीसदी राजस्व अमेरिका से आता रहा है। लेकिन हम अमेरिकी बाजार पर राजस्व निर्भरता को कम करने के लिए अपने राजस्व ढांचे को विविधता दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में यह अनुपात घटकर 66 फीसदी पर आ गया है जो एक साल पहले 77 फीसदी था। अगले कुछ वर्षों में इसे 65 फीसदी के नीचे स्थिर रखने की सोच है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Happiest Minds trying to reduce dependence on US market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे