जल प्रबंधन प्रणाली के लिए गुजरात सरकार विश्व बैंक के 3,000 करोड़ का इस्तेमाल करेगी

By भाषा | Published: August 8, 2021 07:26 PM2021-08-08T19:26:32+5:302021-08-08T19:26:32+5:30

Gujarat government to use World Bank's Rs 3,000 crore for water management system | जल प्रबंधन प्रणाली के लिए गुजरात सरकार विश्व बैंक के 3,000 करोड़ का इस्तेमाल करेगी

जल प्रबंधन प्रणाली के लिए गुजरात सरकार विश्व बैंक के 3,000 करोड़ का इस्तेमाल करेगी

अहमदाबाद आठ अगस्त गुजरात सरकार ने रविवार को कहा कि अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) शहर के अपशिष्ट जल प्रबंधन और वर्षा से पैदा होने वाली अतिरिक्त जल की निकासी प्रणाली को मजबूत करेगा।

राज्य सरकार ने कहा कि इसके लिए वह विश्व बैंक से शहरों को मजबूत करने की परियोजना के तहत मिले 3,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। नीदरलैंड की कंपनी हास्कोनिंगडीएचवी को इसके लिए सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार ने यहां एक कार्यक्रम में एक ऑडियो-वीडियो प्रस्तुतिकरण में कहा कि अहमदाबाद नगर निगम 589 करोड़ रुपये के निवेश के साथ उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर अपने पांच मौजूदा अपशिष्ट जल शोधन संयंत्रों की क्षमता में वृद्धि करेगा। यह वर्ष 2045 तक शहर की जरूरतों को पूरा करने की योजना के तहत किया जाएगा।

नगर निगम इसके अलावा जल निकासी और जल शोधन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से चार नए अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र स्थापित करने के लिए 434 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government to use World Bank's Rs 3,000 crore for water management system

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे