GST collection in May: चुनाव खत्म, मोदी सरकार की बल्ले-बल्ले, मई में जीएसटी संग्रह 1.73 लाख करोड़, देखें आंकड़े
By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 1, 2024 19:44 IST2024-06-01T19:34:23+5:302024-06-01T19:44:58+5:30
GST collection in May: मई 2024 में भारत का माल और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 10 प्रतिशत अधिक है।

file photo
GST collection in May: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो गया और 4 जून को मतगणना है। मोदी सरकार की बल्ले-बल्ले है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी संग्रह मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा है। देश का सकल जीएसटी संग्रह अप्रैल में सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत बढ़कर 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। घरेलू लेनदेन तथा आयात में मजबूत वृद्धि से यह संग्रह बढ़ा है। यह पहला मौका है जब किसी महीने में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह दो लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
GST collection rises 10 pc to Rs 1.73 lakh crore in May: FinMin
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024
वित्त मंत्रालय ने 1 जून को कहा कि रिफंड के हिसाब के बाद मई के लिए शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वित्त वर्ष 2025 में मई 2024 तक सकल जीएसटी संग्रह 3.83 लाख करोड़ रुपये है।
मई 2024 के कुल संग्रह में से, सरकार ने केंद्रीय जीएसटी के माध्यम से 32,409 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी के माध्यम से 40,265 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी संग्रह 87,781 करोड़ रुपये प्राप्त किया, जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र 39,879 करोड़ रुपये शामिल हैं। डेलॉयट इंडिया में साझेदार महेश जयसिंह ने कहा कि जीएसटी संग्रह में लगातार बढ़ोतरी होने से जीएसटी प्रणाली में दूसरे दौर के सुधारों की दिशा में बढ़ने का मंच तैयार हो गया है।
टैक्स कनेक्ट एडवाइजरी सर्विसेज में साझेदार विवेक जालान ने कहा कि जुलाई, 2017 में जीएसटी लागू होने के शुरुआती दौर में इसका औसत मासिक संग्रह करीब 0.90 लाख करोड़ रुपये था लेकिन अब यह 2.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह जीएसटी राजस्व में औसतन 13 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई है।