7वीं आर्थिक गणना में सांख्यिकी मंत्रालय करेगा मोबाइल एप का इस्तेमाल

By भाषा | Published: May 14, 2019 05:38 PM2019-05-14T17:38:40+5:302019-05-14T17:38:40+5:30

एमएसपीआई के सचिव प्रवीण श्रीवास्तव ने यहां प्रशिक्षकों की अखिल भारतीय कार्यशाला प्रशिक्षण के मौके पर कहा, ‘‘हम आर्थिक सर्वेक्षण के लिए जमीनी स्तर पर कामकाज जून में शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिये 6,000 से अधिक प्रशिक्षण कार्यशालायें आयोजित होने की उम्मीद है।

Govt to use mobile app for 7th Economic Census beginning next month, | 7वीं आर्थिक गणना में सांख्यिकी मंत्रालय करेगा मोबाइल एप का इस्तेमाल

मंत्रालय के महानिदेशक (ईएस एवं सर्वे) ज्यातिर्मय पोद्दार ने इस अवसर पर कहा, ‘‘हमारा इरादा गणना के लिये जमीनी स्तर पर एक जून से काम शुरू करने का है।

Highlightsदेश के शहरी, ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में स्थित इन सीएससी केन्द्रों पर व्यवसाय से ग्राहकों (बी2सी) सेवायें भी उपलब्ध कराई जाती है।इस पूरे काम को करने में नौ लाख के करीब गणनाकार और तीन लाख निरीक्षक शामिल होंगे।

केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (एमएसपीआई) ने अगले महीने से शुरू होने वाली 7वीं आर्थिक गणना के दौरान मोबाइल फोन एप का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।

इससे आंकड़ों के संग्रह और विश्लेषण में मदद मिलेगी। आर्थिक गणना में देशभर में चल रही आर्थिक गतिविधियों और उनके मालिकाना तौर तरीकों के बारे में जानकारी उपलब्ध होती है। इस गणना को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय, सीएससी ई-गवर्नेंस सविर्सिज इंडिया लिमिटेड (सीएससी एसपीवी) के साथ मिलकर करता है।

सीएससी यानी साझा सेवा केन्द्रों द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘7वीं आर्थिक गणना मोबाइल एपलीकेशन का इस्तेमाल करके की जायेगी। आर्थिक गणना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये इसमें निरीक्षण के दो दौर होंगे।’’ सीएससी केन्द्रों पर तमाम तरह की सेवायें उपलब्ध कराई जाती हैं।

इनमें आवश्यक सार्वजनिक सुविधा सेवाओं के अलावा सामाजिक कल्याण योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, वित्तीय एवं शिक्षा और कृषि सेवायें भी उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा देश के शहरी, ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में स्थित इन सीएससी केन्द्रों पर व्यवसाय से ग्राहकों (बी2सी) सेवायें भी उपलब्ध कराई जाती है।

एमएसपीआई के सचिव प्रवीण श्रीवास्तव ने यहां प्रशिक्षकों की अखिल भारतीय कार्यशाला प्रशिक्षण के मौके पर कहा, ‘‘हम आर्थिक सर्वेक्षण के लिए जमीनी स्तर पर कामकाज जून में शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिये 6,000 से अधिक प्रशिक्षण कार्यशालायें आयोजित होने की उम्मीद है।

इसके लिये हम मध्य प्रदेश में एक राज्य स्तरीय कार्यशाला के आयोजन के साथ शुरुआत करने के बाद फिर इस तरह की कार्यशालायें सभी राज्यों और जिला स्तर पर आयोजित करेंगे।’’ मंत्रालय के महानिदेशक (ईएस एवं सर्वे) ज्यातिर्मय पोद्दार ने इस अवसर पर कहा, ‘‘हमारा इरादा गणना के लिये जमीनी स्तर पर एक जून से काम शुरू करने का है।

इसके बाद यह काम तीन माह में पूरा कर लिया जायेगा। इसके साथ-साथ चरणबद्ध तरीके से परिणाम भी जारी किये जाते रहेंगे। इस पूरे काम को करने में नौ लाख के करीब गणनाकार और तीन लाख निरीक्षक शामिल होंगे।’’ 

Web Title: Govt to use mobile app for 7th Economic Census beginning next month,

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे