सरकार ने सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स को नंदल फाइनेंस को 210 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दी
By भाषा | Updated: November 29, 2021 19:46 IST2021-11-29T19:46:42+5:302021-11-29T19:46:42+5:30

सरकार ने सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स को नंदल फाइनेंस को 210 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 29 नवंबर सरकार ने सोमवार को सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (सीईएल) को नंदल फाइनेंस एंड लीजिंग को 210 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दे दी।
एयर इंडिया के बाद यह दूसरी रणनीतिक बिक्री है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘वैकल्पिक व्यवस्था ने.... भारत सरकार की सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (सीईएल) में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री के लिये मेसर्स नंदल फाइनेंस एंड लीजिंग प्राइवेट लि. की सबसे ऊंची बोली का मंजूरी दे दी। सफल बोली 210 करोड़ रुपये की थी।’’
सीईएल वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान (डीएसआईआर) विभाग के तहत आने वाला केंद्रीय लोक उपक्रम है।
रणनीतिक विनिवेश पर गठित वैकल्पिक व्यवस्था में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हैं।
दो बोलीदाताओं ने सीईएल के लिये बोली लगायी। नंदल फाइनेंस एंड लीजिंग प्राइवेट लि. ने जहां 210 करोड़ रुपये की बोली लगायी वहीं जेपीएम इंडस्ट्रीज ने 190 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।