सरकार नेशनल फर्टिलाइजर्स में अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

By भाषा | Updated: February 10, 2021 18:32 IST2021-02-10T18:32:42+5:302021-02-10T18:32:42+5:30

Government will sell its 20 percent stake in National Fertilizers | सरकार नेशनल फर्टिलाइजर्स में अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

सरकार नेशनल फर्टिलाइजर्स में अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

नयी दिल्ली, 10 फरवरी सरकार नेशनल फर्टिनाइजर्स लि. (एनएफएल) में अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री पेशकश के जरिये बेचेगी। शेयर बिक्री प्रबंधन के लिये मर्चेन्ट बैंकरों से बोलियां आमंत्रित की गयी हैं।

निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने एक अधिसूचना में कहा कि बोलियां जमा करने की अंतिम तिथि दो मार्च है।

मौजूदा बाजार भाव पर कंपनी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से सरकारी खजाने को करीब 400 करोड़ रुपये मिलेंगे।

एनएफएल का शेयर बुधवार को बीएसई में 2.33 प्रतिशत मजबूत होकर 41.80 पर बंद हुआ।

सरकार की कंपनी में 74.71 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-सितंबर के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 198 करोड़ रुपये था। एनएफएल का गठन 1974 में हुआ और उसके कर्मचारियों की संख्या 3,339 है। कंपनी के फिलहाल पांच गैस आधारित अमोनिया-यूरिया संयंत्र हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will sell its 20 percent stake in National Fertilizers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे