भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित करने में मदद करेगी सरकार: गोयल

By भाषा | Published: August 19, 2021 09:32 PM2021-08-19T21:32:12+5:302021-08-19T21:32:12+5:30

Government will help set up semiconductor industry in India: Goyal | भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित करने में मदद करेगी सरकार: गोयल

भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित करने में मदद करेगी सरकार: गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार देश में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित करने में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे विदेशी मुद्रा खर्च को भी कम करने में मदद मिलेगी।वाणिज्य और उद्योग मंत्री की टिप्पणी टाटा समूह द्वारा सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में प्रवेश करने के अपने इरादे की घोषणा के कुछ दिनों बाद आयी है। यह घटनाक्रम दुनिया भर में सेमीकंडक्टर की काफी कमी के बीच हुआ है जिसने विभिन्न उद्योगों को प्रभावित करना भी शुरू कर दिया है।वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गोयल ने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित करने और पोत परिवहन उद्योग को मजबूत करने से सरकार की 'आत्मनिर्भर' या आत्मनिर्भरता पहल को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।उन्होंने सेमीकंडक्टर और साथ ही पोत परिवहन उद्योग के लिए सहयोग देने का संकेत करते हुए कहा, "दुनिया भर में सेमीकंडक्टर की कमी है और सरकार भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग की शुरुआत पर काफी ध्यान दे रही है ... सरकार इन दोनों क्षेत्रों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।" पिछले हफ्ते, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने घोषणा की थी कि समूह सेमीकंडक्टर उद्योग में महत्वपूर्ण पुर्जों के निर्माण पर विचार कर रहा है। समूह का ऑटो कारोबार खुद सेमीकंडक्टर की कमी का सामना कर रहा है। गोयल ने साथ ही उम्मीद जतायी कि "बड़े कॉरपोरेट" पोत परिवहन उद्योग में रुचि लेंगे जिससे देश के विदेश व्यापार के लिए महत्वपूर्ण इस क्षेत्र को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will help set up semiconductor industry in India: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे