नीलाचल इस्पात में रणनीतिक बिक्री के लिये सरकार ने मंगायी बोलियां

By भाषा | Published: January 25, 2021 10:01 PM2021-01-25T22:01:30+5:302021-01-25T22:01:30+5:30

Government bids for strategic sale in Neelachal Steel | नीलाचल इस्पात में रणनीतिक बिक्री के लिये सरकार ने मंगायी बोलियां

नीलाचल इस्पात में रणनीतिक बिक्री के लिये सरकार ने मंगायी बोलियां

नयी दिल्ली, 25 जनवरी सरकार ने नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) की हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री के लिये सोमवार को प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित की।

मंत्रिमंडल ने पिछले साल जनवरी में एनआईएनएल में एमएमटीसी की 49.78 प्रतिशत, एनएमडीसी की 10.10 प्रतिशत, मेकॉन की 0.68 प्रतिशत, भेल की 0.68 प्रतिशत, आईपीआईसीओएल की 12 प्रतिशत और ओएमसी की 20.47 प्रतिशत हिस्सेदारी को दो चरणों की बोली में रणनीतिक निवेशकों को बेचने की मंजूरी दी थी।

निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट किया, ‘‘एमएमटीसी, एनएमडीसी, भेल, मेकॉन और ओडिशा सरकार की दो कंपनियों ओएमसी तथा आर्पीआईसीओएल के संयुक्त उपक्रम नीलाचल इस्पात निगम के रणनीतिक विनिवेश यानी निजीकरण के लिये आज रूचिपत्र मंगाये गये हैं।’’

रूचिपत्र दायर करने की अंतिम तिथि 29 मार्च है।

एसबीआई कैपिटल इस बिक्री के लिये लेन-देन सलाहकार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government bids for strategic sale in Neelachal Steel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे