सरकार ने सुब्रमण्यम के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू की, मुख्य आर्थिक सलाहकार पद के लिए आवेदन मांगे
By भाषा | Updated: October 26, 2021 16:45 IST2021-10-26T16:45:17+5:302021-10-26T16:45:17+5:30

सरकार ने सुब्रमण्यम के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू की, मुख्य आर्थिक सलाहकार पद के लिए आवेदन मांगे
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) पद के लिए आवेदन मांगे हैं। नया मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यम का स्थान लेगा, जिनका तीन साल का कार्यकाल अगले महीने पूरा हो रहा है।
सुब्रमण्यम को सात दिसंबर, 2018 को सीईए नियुक्त किया गया था। उन्होंने उसी साल 24 दिसंबर को कार्यभार संभाला था।
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की ओर से 24 अक्टूबर, 2021 को निकाले गए नोटिस के अनुसार... केंद्र, राज्य सरकारों, रिजर्व बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नियमित रूप से मूल कैडर या विभागों में अनुरूप पदों पर कार्यरत अधिकारी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थानों या केंद्रीय नियामकीय निकायों और पंजीकृत निजी संस्थानों या वित्तीय संस्थानों में कार्यरत उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
सीईए पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अर्थशास्त्र या वित्त में मास्टर डिग्री होनी।
नोटिस में कहा गया है कि अनुबंध पर की जाने वाली इस नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के पास आर्थिक शोध या आर्थिक सलाहकार या आर्थिक सुधारों के आकलन का छह साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास केंद्र या राज्य सरकार में कार्य का एक साल का प्रशासनिक अनुभव भी होना चाहिए।
नोटिस में कहा गया है कि चयन समिति के पास आवेदकों की सूची से बाहर उम्मीदवारों को बुलाने या छांटने का अधिकार होगा।
आवेदन करने की तिथि विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद 20 दिन तक है। आवेदक की उम्र 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
हालांकि, विज्ञापन में इस नियुक्ति के लिए कार्यकाल की जानकारी नहीं दी गई है।
यह पद ऐसे समय रिक्त हो रहा है जबकि महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था अब पुनरुद्धार की राह पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।