लाइव न्यूज़ :

10 जनवरी से 7.75 फीसदी ब्याज दर वाली बचत बॉन्ड नई स्कीम शुरू

By IANS | Updated: January 4, 2018 19:23 IST

सरकार ने आठ फीसदी सालाना ब्याज दर वाली बचत बांड स्कीम को बंद करके उसके बदले 7.75 फीसदी ब्याज दर वाली दूसरी बचत बांड स्कीम लाने की घोषणा की।

Open in App

सरकार ने आठ फीसदी सालाना ब्याज दर वाली बचत बांड स्कीम को बंद करके उसके बदले 7.75 फीसदी ब्याज दर वाली दूसरी बचत बांड स्कीम लाने की घोषणा की। वित्त मंत्रालय की ओर से आए बयान के मुताबिक, नई स्कीम 10 जनवरी से शुरू की जाएगी। वित्त मंत्रालय ने कहा, "सरकार ने 7.75 फीसदी ब्याज दर वाली बचत (कराधीन) बांड 2018 शुरू करने की घोषणा की है। यह स्कीम 10 जनवरी से शुरू होगी और इसमें देश में निवास करने वाले नागरिक अथवा एचयूएफ यानी अविभाजित हिंदू परिवार कर सकेगा। साथ ही बांड से प्राप्त आय पर कर चुकाना होगा और इसमें निवेश करने की कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी।"एक बांड की कीमत 1000 रुपये होगी और बांड लेखा पंजी में डिमैट फॉर्म में इसे जारी किया जाएगा। बांडों से प्राप्त ब्याज पर बहुत ही कम दर से निवेशक को आयकर देना होगा। सरकार ने सोमवार को यह घोषणा की थी कि बैंकों से सरकारी बचत बांड 2003 की बिक्री मंगलवार से बंद कर दी जाएगी। हालांकि आर्थिक मामलों के सचिव एस. सी. गर्ग ने मंगलवार को कहा कि आठ फीसदी ब्याज दर वाली बचत बांड स्कीम बंद नहीं की जाएगी बल्कि उसके बदले 7.75 फीसदी ब्याज दर वाली बचत बांड स्कीम लाई जाएगी। इसी सप्ताह पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम ने इस मसले को लेकर नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, "आठ फीसदी ब्याज दर वाली सरकारी बचत बांड स्कीम मध्यम वर्ग के लिए 2003 से खासतौर से अवकाश प्राप्त व वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत का सुरक्षित ठिकाना रहा है। सरकार ने उनसे उनका सुरक्षा कवच छीन लिया है।"सरकार की ओर से सावधि जमा व डाकघर मासिक आय स्कीम और लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) जैसी छोटी बचत स्कीमों पर अप्रैल 2016 में ब्याज दर घटाकर आठ फीसदी से नीचे करने के बाद वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनधारियों जैसे निर्धारित आय चाहने वाले निवेशकों के लिए यह स्कीम पसंद बन गई थी।पिछले सप्ताह सरकार ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी), पीपीएफ और किसान विकास पत्र (केवीपी) समेत छोटी बचतों पर चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में ब्याज दर में 0.2 फीसदी कटौती कर दी।  पीपीएफ और एनएससी पर एक जनवरी से ब्याज दर 7.6 फीसदी और केवीपी पर 7.3 फीसदी है। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांच साल की अवधि के लिए बचत स्कीम पर ब्याज दर 8.3 फीसदी है। 

टॅग्स :वित्त मंत्री अरुण जेटलीबिज़नेस न्यूज़ इन हिंदीबिज़नेस
Open in App

संबंधित खबरें

पाठशालाकेरल में दूसरी शिक्षा क्रांति, प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य सरकार चला रही है ये खास मिशन

भारतसरकार की डिक्शनरी में 'मार्टर' या 'शहीद' जैसा कोई शब्द मौजूद नहीं, आरटीआई में खुलासा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?