गूगल की जीमेल, अन्य सेवाएं रहीं बाधित

By भाषा | Updated: December 14, 2020 20:35 IST2020-12-14T20:35:43+5:302020-12-14T20:35:43+5:30

Google's Gmail, other services were interrupted | गूगल की जीमेल, अन्य सेवाएं रहीं बाधित

गूगल की जीमेल, अन्य सेवाएं रहीं बाधित

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर सर्च इंजन गूगल की ईमेल सेवा जीमेल समेत कई अन्य सेवाएं सोमवार शाम को बाधित रहीं।

हालांकि, कंपनी ने अभी इसका कोई विशेष कारण नहीं बताया है। गूगल की सेवाएं इसी तरह अगस्त में भी बाधित हुईं थीं।

शाम छह बजकर 17 मिनट पर गूगल की ओर से ‘गूगल वर्कस्पेस स्टेटस डैशबोर्ड’ पर जानकारी दी गयी कुछ जीमेल उपयोगकर्ताओं के लिए सेवा को पुन: शुरू कर दिया गया है और ‘‘हमें उम्मीद है कि जल्द ही सभी उपयोक्ताओं के लिए इसका समाधान हो जाएगा। कृपया यह ध्यान रखा जाए कि यह अनुमानित समय है और इसमें बदलाव भी हो सकता है।’’

सोमवार शाम पांच बजकर 25 मिनट पर गूगल की पेशेवर ई-मेल सेवा ‘जी-सूट’ के मुख्य पृष्ट पर लोगों को यह संदेश देखने को मिला, ‘‘ हमें यह जानकारी है कि जीमेल के बाधित होने से कई उपयोगकर्ताओं को दिक्कत हुई है। इसकी वजह से प्रभावित उपयोगकर्ता जीमेल का उपयोग नहीं कर पाये।’’

संदेश में आगे लिखा है कि इसके अलावा गूगल की अन्य सेवा गूगल कैलेंडर, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स और गूगल मीट भी प्रभावित हुई हैं।

नेटवर्क से जुड़ी बाधाएं पकड़ने वाले ‘डाउन डिटेक्टर’ ने भी दिखाया कि गूगल की जीमेल और यूट्यूब जैसी सेवाएं बाधित हैं।

गूगल की सेवाएं बाधित होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली। ट्विटर पर #गूगल और #गूगलडाउन ट्रेंड में रहे और करीब 13 लाख से अधिक ट्वीट इसे लेकर किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Google's Gmail, other services were interrupted

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे