गूगल इंडिया की आय 35 प्रतिशत, लाभ 24 प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: November 26, 2020 23:01 IST2020-11-26T23:01:09+5:302020-11-26T23:01:09+5:30

गूगल इंडिया की आय 35 प्रतिशत, लाभ 24 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, 26 नवंबर सर्च इंजन गूगल के भारतीय परिचालन गूगल इंडिया की आय वित्त वर्ष 2019-20 में 34.8 प्रतिशत बढ़कर 5,593.8 करोड़ रुपये रही। इसी अवधि में कंपनी का लाभ 23.9 प्रतिशत बढ़कर 586.2 करोड़ रुपये रहा।
बाजार आंकड़ों पर नजर रखने वाली कंपनी टॉफ्लर ने कंपनी रजिस्ट्रार को उपलब्ध करायी सूचना के आधार पर यह जानकारी दी।
इससे पहले 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में गूगल इंडिया की कुल आय 4,147 करोड़ रुपये थी। वहीं कंपनी का शुद्ध लाभ 472.8 करोड़ रुपये था।
समीक्षावधि में कंपनी का कुल व्यय पिछले वित्त वर्ष के 3,416.5 करोड़ रुपये से 30.4 प्रतिशत बढ़कर 4,455.5 करोड़ रुपये हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।