सोना 248 रुपये, चांदी 853 रुपये टूटी

By भाषा | Updated: November 19, 2020 16:31 IST2020-11-19T16:31:45+5:302020-11-19T16:31:45+5:30

Gold Rs 248, Silver Rs 853 Broken | सोना 248 रुपये, चांदी 853 रुपये टूटी

सोना 248 रुपये, चांदी 853 रुपये टूटी

नयी दिल्ली, 19 नवंबर दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 248 रुपये और चांदी में 853 रुपये की गिरावट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक निवेशकों के कोविड-19 के नए टीके के विकास जैसे जोखिम वाले नए क्षेत्र की ओर रुख करने का असर बाजार पर पड़ रहा है।

सोना भाव 248 रुपये टूटकर 49,714 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा, जबकि चांदी 853 रुपये गिरकर 61,184 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

पिछले सत्र के कारोबार में इनके भाव क्रमश: 49,962 रुपये प्रति 10 ग्राम और 62,037 रुपये प्रति किलोग्राम रहे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘ दिल्ली सर्राफा हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 248 रुपये टूटकर 50,000 रुपये से नीचे रहा। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में रातोंरात होने वाली सोने की बिकवाली के असर को दिखाते हैं।’’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि कोविड19 की वैक्सीन के विकास में प्रगति के समाचारों से सोने के प्रति आकर्षण कुछ कम हुआ है।

कोविड-19 काल में तेल की कीमतों के ऐतिहासिक निचले स्तर पर आने के बाद निवेशकों के बीच सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा गया। बीते महीनों के दौरान घरेलू बाजार में इसके भाव 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर चले गए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरकर 1,861 डॉलर और चांदी 24,02 डॉलर प्रति औंस रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold Rs 248, Silver Rs 853 Broken

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे