लगातार पांच दिन उछाल के बाद आज इतना रहा सोने के भाव, चांदी में 190 रुपये की तेजी

By भाषा | Published: August 27, 2019 05:37 PM2019-08-27T17:37:04+5:302019-08-27T17:37:04+5:30

घरेलू मोर्चे पर रुपये की हाजिर कीमत डॉलर के मुकाबले 30 पैसे मजबूत हो गयी जिससे सोने का लाभ सीमित हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव क्रमश: 39,670 रुपये 39,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहे। गिन्नी भी 29,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही।

gold rate today 27 august After five consecutive days of bounce, gold prices remain so high, silver rose by Rs 190 | लगातार पांच दिन उछाल के बाद आज इतना रहा सोने के भाव, चांदी में 190 रुपये की तेजी

लगातार पांच दिन उछाल के बाद आज इतना रहा सोने के भाव, चांदी में 190 रुपये की तेजी

निरंतर पांच दिन की तेजी के बाद मंगलवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 39,670 रुपये प्रति दस ग्राम के सोमवार के स्तर पर स्थिर रहा। सोने भाव का यह नया कीर्तिमान है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव के समर्थन से चांदी 190 रुपये की तेजी के साथ 46,740 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

न्यूयॉर्क में कल सोना हाजिर का भाव बढ़ कर 1,531.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहां चांदी तेजी भी तेजी के साथ 17.78 डॉलर प्रति औंस पर थी। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता फिर से शुरु करने को सहमत हुए हैं और निवेशक इस बारे में स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार कर रहे हैं।

घरेलू मोर्चे पर रुपये की हाजिर कीमत डॉलर के मुकाबले 30 पैसे मजबूत हो गयी जिससे सोने का लाभ सीमित हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव क्रमश: 39,670 रुपये 39,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहे। गिन्नी भी 29,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही।

हाजिर चांदी की कीमत 190 रुपये की तेजी के साथ 46,740 रुपये किलो हो गया जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 164 रुपये घटकर 45,127 रुपये प्रति किलो पर आ गयी। चांदी सिक्का की मांग अच्छी थी और इसका भाव 2,000 रुपये के उछाल के साथ लिवाल 96,000 रुपये और बिकवाल 97,000 रुपये प्रति सैकड़ा बोला गया। 

Web Title: gold rate today 27 august After five consecutive days of bounce, gold prices remain so high, silver rose by Rs 190

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे