सोने की कीमत में भारी गिरावट, एक दिन में 1317 रुपये टूटा, चांदी में 2943 रुपये की हानि

By भाषा | Published: August 11, 2020 06:00 PM2020-08-11T18:00:34+5:302020-08-11T18:00:34+5:30

मिल रही जानकारी के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार के दो दिन के कारोबार में गोल्ड 1600 रुपये से ज्यादा टूट गया है।

Gold prices fall drastically, rupees 1317 rupees in a day, silver falls by Rs 2943 | सोने की कीमत में भारी गिरावट, एक दिन में 1317 रुपये टूटा, चांदी में 2943 रुपये की हानि

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsवायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर मंगलवार को 424 रुपये की गिरावट के साथ 54,522 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया।पिछले हफ्ते सोने ने ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया था, जिसके बाद कीमत और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,989 डॉलर प्रति औंस रह गया।

नयी दिल्ली: बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 1,317 रुपये टूटकर 54,763 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को बंद भाव 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी भी 2,934 रुपये की हानि के साथ 73,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जो पिछले कारोबारी सत्र में 76,543 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये में सुधार आने के कारण सोने में तेजी पर कुछ अंकुश लगा रहा।’’

घरेलू शेयर बाजार में सुधार तथा डॉलर के कमजोर होने के बीच मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 12 पैसे सुधरकर 74.78 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़े) पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,989 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी की कीमत गिरावट के साथ 27.90 डॉलर प्रति औंस रह गई। 

Web Title: Gold prices fall drastically, rupees 1317 rupees in a day, silver falls by Rs 2943

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे