आज का रेटः चांदी फीकी लेकिन सोने की चमक बरकरार, जानें 2 अगस्त के ताजा भाव

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 2, 2018 05:39 AM2018-08-02T05:39:52+5:302018-08-02T05:39:52+5:30

Gold and Silver Price Today: देश के चार महानगरों (दिल्ली,मुंबई, कोलकाता, चेन्नई) में सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव इस प्रकार हैं।

Gold Price today silver price today 2 august 2018 | आज का रेटः चांदी फीकी लेकिन सोने की चमक बरकरार, जानें 2 अगस्त के ताजा भाव

आज का रेटः चांदी फीकी लेकिन सोने की चमक बरकरार, जानें 2 अगस्त के ताजा भाव

नई दिल्ली, 2 अगस्तः स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग और विदेशों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 30,650 पर आ गया। लेकिन चांदी अपनी चमक बरकरार नहीं रख सकी और 150 रुपये की गिरावट के साथ 39,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। सर्राफा कारोबारियों ने सोनी की कीमत में बढ़ोत्तरी के लिए डॉयर के मुकाबले रुपये की कीमत में सुधरा माना है। देश के चार महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई) में सोने-चांदी की कीमतें इस प्रकार हैं।

1 अगस्त 2018 को सोना-चांदी का बंद भाव

शहरसोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)चांदी का भाव (प्रति किलोग्राम)
दिल्ली30,65039,050
मुंबई29,66537,870
कोलकाता28,63038,100
चेन्नई28,43041,300

*2 अगस्त 2018 को बाजार इन्हीं कीमतों से शुरू होगा।

31 जुलाई को देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में सोना, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे। दिल्ली में सोना 30,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 39,200 रुपये प्रति किलो। मुंबई में सोना 29,675 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 37,940 रुपये प्रति किलोग्राम, कोलकाता में सोना 28,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 38,150 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई में सोना 28,140 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 41,300 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

कारोबार की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें। एक्सक्लूसिव वीडियो के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल!

Web Title: Gold Price today silver price today 2 august 2018

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे