इस वजह से बढ़े आज सोने-चांदी के दाम, अभी है खरीदारी करने का मौका

By भाषा | Updated: August 24, 2018 16:18 IST2018-08-24T16:18:16+5:302018-08-24T16:18:16+5:30

कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों के मजबूत रुख के बीच मौजूदा त्योहारी सीजन के लिए स्थानीय जौहरियों की छिटपुट लिवाली से मुख्य रूप से सोने की कीमतों में तेजी आई। 

gold and silver rate hikes today | इस वजह से बढ़े आज सोने-चांदी के दाम, अभी है खरीदारी करने का मौका

इस वजह से बढ़े आज सोने-चांदी के दाम, अभी है खरीदारी करने का मौका

नई दिल्ली, 24 अगस्तः सकारात्मक वैश्विक रुख और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 30 रुपये की बढ़त के साथ 30,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 50 रुपये की बढ़त के साथ 37,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों के मजबूत रुख के बीच मौजूदा त्योहारी सीजन के लिए स्थानीय जौहरियों की छिटपुट लिवाली से मुख्य रूप से सोने की कीमतों में तेजी आई। 

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.30 प्रतिशत बढ़कर 1,188.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और चांदी 0.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 14.57 डॉलर प्रति औंस रहा। 

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 30-30 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 30,650 रुपये और 30,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। कल के कारोबार में सोना 30 रुपये टूटा था। 

आठ ग्राम की गिन्नी का भाव हालांकि 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा। सोने की तर्ज पर चांदी हाजिर भी 50 रुपये सुधरकर 37,850 रुपये प्रति किलोग्राम रही। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव हालांकि 130 रुपये टूटकर 36,620 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। 

वहीं चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपये प्रति सैकड़ा तथा बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा। 

Web Title: gold and silver rate hikes today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे