गो फर्स्ट ने श्रीनगर से शारजाह के लिए सीधी उड़ान शुरू की

By भाषा | Updated: October 23, 2021 20:31 IST2021-10-23T20:31:53+5:302021-10-23T20:31:53+5:30

GoFirst launches direct flights from Srinagar to Sharjah | गो फर्स्ट ने श्रीनगर से शारजाह के लिए सीधी उड़ान शुरू की

गो फर्स्ट ने श्रीनगर से शारजाह के लिए सीधी उड़ान शुरू की

श्रीनगर, 23 अक्टूबर वाडिया समूह द्वारा संचालित विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने शनिवार को श्रीनगर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह के लिए सीधी हवाई उड़ान सेवा शुरू की।

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से सीधी अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ान सेवा देने वाली गो फर्स्ट देश की पहली एयरलाइन है। गो फर्स्ट श्रीनगर और शारजाह के बीच हर सप्ताह चार उड़ानों का परिचालन करेगी।

एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एयरबस ए320नियो विमान के जरिये गो फर्स्ट की पहली उड़ान जी8 1595 शनिवार शाम लगभग 6.30 बजे श्रीनगर के शेख उल-आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई।

एयरलाइन ने कहा कि नए मार्ग पर सप्ताह में चार सीधी उड़ानों की शुरुआत से श्रीनगर और यूएई के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GoFirst launches direct flights from Srinagar to Sharjah

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे